Easy,Simple and Healthy cooking recipes right from my kitchen.

How To Make Easy Pancake Recipe

Easy Pancake Recipe 

ईज़ी पैनकेक रेसिपी 

घर - परिवार और ऑफिस की तमाम जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने के लिए आपका हेल्थी रहना बेहद जरुरी है। ये पैनकेक रेसिपी खासतौर पर बिज़ी वीमेन को हेल्थी बनाये रखने के लिए हम लेकर आये है, कुछ खास हेल्थी पैनकेक रेसिपी। 

पैनकेक एक कॉन्टिनेंटल ब्रेकफास्ट रेसिपी है। आप चाहे तो इसे जन्मदिन के मोके पर या फॅमिली फंशन पर भी आसानी से बना सकते है। और इस साधारण पैनकेक को आप मीठे स्वाद के साथ सर्व कर सकते है। और आज के समय में बच्चो की फेवरेट डिश में से एक है। और इसे बनाना भी बेहद आसान है। 


How To Make Easy Pancake Recipe 
पैनकेक बनाने की सामग्री :[Ingredients For Easy Pancake Recipe]
दूध - 250 मि.ली.
शक्कर - 50 ग्राम 
रिफांइड आयल - 25 ग्राम  
बेकिंग पाउडर - 5 ग्राम 
मैदा - 250 ग्राम 
अंडे - 3 

पैनकेक बनाने की विधि :[Method For Easy Pancake Recipe]

सबसे पहले दूध में शक्कर और अंडा डालकर अच्छी तरह मिक्स करे। 

अब इसमें बेकिंग पाउडर और मैदा डालकर तब तक फेंटे जब तक ये स्मूदी न हो जाये। 

अब तेल डालकर मिलाये और फ्रिज में कम-से-कम 2 घंटे के लिए रख दे। 

अब फ्राईपैन को गरम करके इसमें मिश्रण को फैलाये और पक जाने पर पलट दे। और उसे भी पकने दे। 

और इसे स्ट्रॉबेरी सॉस या चॉकलेट सॉस या शहद के साथ गरम-गरम सर्व करे। 

1 comment:

  1. Nice Artical Elen
    If have any quarry about health, wealth than check my blog http://www.livehealthylife.ooo/2018/07/natural-skin-care-itching.html

    ReplyDelete

Adbox