Kahwa Tea Recipe [ कहवा चाय रेसिपी ]
कहवा चाय को [ मसाला चाय ] भी कहा जा सकता है। इसमें काफी ऐसे मसलो के फ्लेवर्स होते है, जो हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद होते है। कहवा चाय स्वस्थ जीवन के लिए पारंपरिक वरदान में से एक है। जो लोग फिटनेस और हेल्थी लाइफस्टाइल पसंद करते है। वे लोग अपने डाइट प्लान में कहवा चाय को शामिल कर सकते है। कहवा चाय पीने से टेंशन दूर होता है। स्किन हेल्थी और मेन्टेन रहती है। हमारे पाचनतंत्र में सहायक होती है। कैलोरी के जोखिम को कम करती है। कहवा चाय हमारे शरीर में ऊर्जा बनाये रखता है। अपने दिन की शुरुवात आप इस कहवा चाय को पीकर कर सकते है।
How To Make Kahwa Tea At Home
कहवा चाय रेसिपी सामग्री : [ Ingredients For Kahwa Tea ]
पानी - 4 कप
शक्कर - 6 टेबलस्पून
दालचीनी - 3 -4
लौंग - 6 -8
केसर - 1 /4 टीस्पून
जावित्री - 1
चायपत्ती - 1 टीस्पून ,
इलायची पाउडर - 1 टीस्पून
कहवा चाय रेसिपी विधि : [ Method For Kahwa Tea ]
पहले पतीले में पानी डाले।अब पतीले में शक्कर,दालचीनी,लौंग,केसर,जावित्री , चायपत्ती ,और इलायची पाउडर डाले। और 2 मिनट तक उबाले।
जब उबाल आ जाये तब आंच से उतारकर करीब आधे घंटे के लिए एक और रख दे।
दुबारा गरम करे और सर्द के मौसम में गरमागरम कहवे का मजा ले।
No comments:
Post a Comment