कॉर्न सलाद
खुद को दिनभर तरोताज़ा और एनर्जेटिक रखने के लिए ट्राई कीजिये ये हेल्दी -रेसिपीज़।
सामग्री :
स्वीट कॉर्न - 1 कप ( उबले हुए )
शिमला मिर्च - 1 कप
पत्तागोभी - 1 कप
गाजर - 1 कप
टमाटर - 1 कप ( बारीक़ कटे हुए )
नींबू का रस - 1 टीस्पून
नमक और चाट मसाला स्वादानुसार
तेल - 1 टीस्पून
विधि :
एक बाउल में सभी सामग्री को डाले।और उसमे नमक व् चाट मसाला डाले। अब ऊपर से निम्बू का रस मिलाये। अब तेल को थोड़ा गरम करके सलाद के ऊपर डालकर अच्छी तरह मिक्स करे। और सर्व करे। कॉर्न सलाद तैयार है।


No comments:
Post a Comment